कोटखाई गुड़िया रेप और मर्डर केस में शनिवार को पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया है। मिली सूचना के मुताबिक, पुलिस ने इन दोनों के डीएनए सैंपल और अन्य मेडिकल औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन युवकों को छोड़ा है।
डीएनए टेस्ट के लिए इन दोनों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सैंपल लेने के बाद बाकी औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर इन्हें रिहा कर दिया। अब अगर इन दोनों में से किसी का भी डीएनए मैच होता है तो पुलिस इन्हें दोबारा से पकड़ सकती है, लेकिन ये दोनों ही युवक हाई प्रोफाइल माने जा रहे हैं।
सीबीआई जांच के आदेश के बाद आज पुलिस ने इन दोनों युवकों को पकड़ा था। इस पर अब सवाल खड़ा हो रहे हैं कि अगर सच में ये लोग भी अपराधी हैं तो इन्हें पहले क्यों नहीं पकड़ा गया। ये सारे सवाल अब इस मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बनाते जा रहे हैं। इसके साथ ही हिमाचल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।