नए लुक, दमदार फीचर्स के साथ हार्ले डेविडसन ने इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में एंट्री की है। हार्ले ने EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी नई बाइक Harley Davidson Live Wire को पेश किया है। जानकारी के अनुसार लाइववायर भारतीय बाजार में अगले साल एंट्री कर सकती है। फिलहाल बाइक की कीमत और फीचर्स को लेकर अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या है खास
LiveWire नाम की यह बाइक क्लच और गियर शिफ्टर से वंचित है। इस बाइक में लेवल 1 का चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जा सकता है। अगर यूजर को बाइक की फास्ट चार्जिंग करनी है तो उसके लिए इसमें लेवल 2 और 3 DC चार्जर्स भी मौजूद हैं। बाइक में टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है जो राइडर को ड्राइव से जुड़ी स्पीड आदि सभी जानकारी देता है। हार्ले की इस बाइक में कार की तरह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, म्यूजिक आदि के विकल्प भी मौजूद हैं। लाइववायर बाइक की बैटरी रिजार्चेबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ दी गई है। इसकी बैटरी के अलावा इसमें 12 वोल्ट की लिथियम बैटरी दी गई है जो बाइक को लाइट्स, कंट्रोल, हॉर्न और इंस्ट्रूमेंट पेनल को पावर देती है।