जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर शामिल है, साथ ही हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हुआ है वहीं दो के घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं।सुरक्षा बल पूरे इलाके की छानबीन कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। शोपियां जिले में फिलहाल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। शोपियां के कापरां बाटागुंड इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। पिछले 72 घंटों में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को मार गिराया है।