Follow Us:

बर्फ़बारी से पहले जिला के दुर्गम क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पहुंचे खाद्यान सामग्री: शिक्षा मंत्री

पी. चंद, शिमला |

20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में सोमवार को जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्रों में आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को समय रहते तैयारियां करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने समय रहते बर्फ़बारी के दौरान बिजली, खाद्यान्न और एलपीजी भंडारण के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने 20 सू़त्रीय कार्यक्रम के तहत निर्धारित सभी लक्ष्यों को तय समय के भीतर पूरे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के परिणाम और योजना कि सफलता के आंकड़े तैयार करें ताकि योजनाओं को और अधिक दक्षतापूर्वक लागू करने में मदद मिल सके।

शिक्षा मंत्री ने जिन क्षेत्रों में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है उन क्षेत्रों को प्राथमिकता में शामिल कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद आज बैठक हुई है जबकि इस तरह की बैठक हर तीसरे महीने होनी चाहिए।

अधिकारियों को भविष्य में बैठक तीन या चार महीनों के बाद करने का भी निर्देश दिया गया है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शुद्ध पेयजल योजना के तहत जिला में वर्ष 2017 और 2018 में 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। साथ ही वर्ष 2018-19 में 65 बस्तियों को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सबके लिए आवास योजना के तहत जिला में वर्ष 2017-18 में 82 आवास प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।