Follow Us:

अफसरों में नाराज़गी!, इन्वेस्टर मीट में नहीं पहुंचे अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग

डेस्क |

इन्वेस्टर मीट में अफसरों की नाराज़गी की झलक तब देखने को मिली जब विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह अचानक अवकाश पर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक, राम सुभग सिंह मीट में शामिल नहीं हुए और न ही अवकाश पर जाने का कोई कारण बताया। हालांकि, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने उन्हें मनाने का भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन पाई।

उनके नाराज़ होने का एक कारण पर्यटन विभाग में डॉयरेक्टर की नियुक्ति बताई जा रही है। जिसमें मनोज कुमार को एडिशनल डॉयरेक्टर से हटाकर प्रवीण गुप्ता को लगाया गया है। वहीं, इन्वेस्टर मीट जो कि एक महत्वपूर्ण बैठक थी उसमें उनका न होना काफी चर्चित रहा, क्योकि इन्वेस्टर मीट पर्यटन विभाग का फोकस एरिया है। उधर, adb का जो करोड़ों का प्रोजेक्ट है वे भी इनके अंडर ही आता है।