हिमाचल प्रदेश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मुद्दा शुरू से ही काफी विवादों में रहा है। लेकिन, अब 2 जगहों में कैंपस बनने के बाद से सरकार जल्द से जल्द इसका निर्माण करने पर बल दे रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता औऱ सांसद शांता कुमार ने साफ कर दिया है कि आगामी 27 दिसंबर को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का धर्मशाला से शिलान्यास कर दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा सांसद ने सभी औपचारिकताओं की जानकारी भी ली और 27 दिसंबर तक बाकी बची औपचारिकताएं करने को कहा।
वहीं, सरकार के एक साल के कार्यकाल पर फोरलेन का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस पर बैठक भी हुई है और सांसद शांता कुमार ने कहा सरकार लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सब काम कर रही है। हमने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार के एक साल पूरा होने का जश्न धर्मशाला में मनाया जाए।