नाहन पांवटा हाइवे पर नाहन के समीप कार में जिंदा जले शख्स की मौत के मामले में सिरमौर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अपने नौकर को मारकर अपनी ही मौत का झूठा षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, आकाश ने अपनी मौत के बाद लाखों रूपये की पॉलिसी के रूपये हथियाने के लिए ही यह सारा षड्यंत्र रचा था। इसी षडयंत्र के तहत 19 नवंबर को नाहन के समीप आकाश ने अपने रिश्तेदार रवि कुमार के साथ मिलकर अपने नौकर को मार कर कार में जला दिया था और इस पुरे षड्यंत्र को एक हादसे का रूप देने की कोशिश की थी।
हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि आरोपियों ने ही जलती कार का वीडियो बनाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के अलावा 108 एंबुलेंस कर्मियों को यह वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा था। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया की इस मामले में मोहाली पंजाब के 29 साल के रवि कुमार निवासी बलटाना जीरकपुर और मुख्य आरोपी आकाश को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने कहा की पुलिस आकाश के परिजनों को भी इस मामले में हिरासत में ले सकती है।