Follow Us:

नहीं बख्शे जाएंगे टूरिस्ट वीजा के नाम पर ठगी करने वाले एजेंट: CM जयराम

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विदेश में पैसा कमाने गए हिमाचलियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। भविष्य में कोई भी हिमाचली विदेश में न फंसे इसके लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई एजेंट पैसा कमाने का लालच हिमाचलियों को विदेश में ले जाते है, लेकिन वे वहां पर फंस हो जाते हैं। ऐसे में सरकार प्रदेश में काम करने वाली सभी एजेंटों के लिए सख्त नीति अपनाएगी, ताकि कोई हिमाचली विदेश में न फंसे। सीएम जयराम ने कहा कि मामले को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई एजेंट टूरिस्ट वीजा के नाम पर ठगी करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ऊना को दी ये सौगातें

ऊना गोल्डन जुबली कार्यक्रम में जाने से पहले सीएम ने ट्रक यूनियन ऊना के समीप 2.06 करोड़ की लागत से बनने वाले न्यू मॉर्डन पुलिस स्टेशन बिल्डिंग ऑफ स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रॉप्शन ब्यूरो के भवन का शिलान्यास किया। दोपहर बाद सीएम जयराम ठाकुर रक्कड़ कॉलोनी पहुंचे, जहां पर 73 लाख की लागत से बिजली बोर्ड के दूसरे फेस का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जलग्रां पहुंचे, जहां पर बहड़ाला, चताड़ा खड्ड के स्वां तटीयकरण के चैनालाईजेशन का शिलान्यास किया। इस पर करीब 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतिम शिलान्यास चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में किया, जहां पर सीएम ने 48.95 करोड़ की लागत से बनने वाले दिव्यांगों के लिए नेशनल करियर सर्विस सेंटर के भवन का शिलान्यास किया।