#MeToo मूवमेंट के तहत सामने आई इस सालों पुरानी घटना पर हाल ही में विंता नंदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विंता की शिकायत के आधार पर हाल ही में आलोकनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। लेकिन अब पुलिस का दावा है कि आलोकनाथ लापता हैं। ओशीवारा पुलिस स्टेशन में आलोक नाथ के खिलाफ रेप के लिए लगनी वाली धारा सेक्शन 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आलोकनाथ से मिलने की कोशिश की है, लेकिन वह उनसे मिल ही नहीं पा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आलोकनाथ लापता हो गए हैं और किसी को यह जानकारी नहीं है कि वह कहां हैं। वहीं जानकारी के अनुसार आलोकनाथ को समन भी भेजा गया है, लेकिन उन तक पहुंचा ही नहीं है क्योंकि वह मुंबई में नहीं हैं।
वहीं दूसरी तरफ आलोकनाथ के वकील का कहना है कि एक जरूरी काम के लिए आलोकनाथ शहर से बाहर हैं और वह उनके साथ संपर्क में बने हुए हैं। वकील का कहना है कि मुंबई वापस आते ही वह ओशीवारा पुलिस स्टेशन में जरूर हाजिर होंगे।