Follow Us:

प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे 2300 अध्यापकों के पद, मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी

गौरव, कुल्लू |

वीरवार को भुंतर स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा. मारकंडा ने शिरकत की। उन्होंने यहां बताया कि प्रदेश में लगभग 2300 टीचर्स के पद भरे जाने को लेकर मंत्रीमंडल ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इनकी भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। ये पद अधीनस्थ सेवाएं आयोग के अलावा बैचवाइज भी भरे जाएंगे।

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने जा रही है। हाल ही में मंत्रिमंडल ने लगभग 2300 पदों को भरने के लिए मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी शिक्षण संस्थानों के लिए ‘अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती’ योजना आरंभ की है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बाद जीवन में सराहनीय मुकाम हासिल करने वाले पुराने विद्यार्थियों के नाम अब स्कूल में पट्टिका पर अंकित किए जाएंगे और उनको सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने भुंतर स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगर इस स्कूल का कोई विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की मेरिट में आता है तो वह उसे 1 लाख रुपये का पुरस्कार देंगे।