Follow Us:

प्रदेश के जिला चंबा में दरकी पहाड़ी, बाल- बाल बचे गांव के लोग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश के चंबा जिला में पहाड़ी खिसकने का मामला सामने आया है। यहां मलबा गिरने के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि यहां किसी जान को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन साथ ही एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक चंबा जिले के कोडला गांव में अचानक पहाड़ी दरक गई। भारी मात्रा में गांव के घरों पर मलबा गिर गया। पहाड़ी दरकने से गांव के लोग बाल- बाल बच गए। लोगों का कहन है कि उन्होंने पहाड़ी को दरकते हुए देख लिया था। वह पहले इसे लेकर आगाह हो गए थे।

हालांकि लोगों ने घरों से भागकर जान बचाई। भारी मात्रा में मलबा गिरने से उरेई-कोडला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं गांव के लिए बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव का जायजा लिया है।