Follow Us:

राजस्थान चुनाव परिणाम में फंसा पेंच, निर्दलीय उम्मीदवारों की खींच-तान शुरू

डेस्क |

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना मंगलवार को जारी है। इसी बीच राजस्थान में दोनों पार्टी के बीच पेंच फंसता नज़र आ रहा है। क्योंकि रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस बीजेपी से 10 से 15 सीट ऊपर चल रही है, जबकि अन्य जीते उम्मीदवारों की संख्या 20 से 24 बताई जा रही है। इसी बीच अभी से निर्दलीय उम्मीदवारों की खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस इस खींचतान में कोई क़सर नहीं छोड़ना चाहती है और अभी से निर्दलीय उम्मीदवारों की ऑफर दिया जा रहा है।

इसके लिए बकायदा कांग्रेस के दो बड़े चेहरे सचिन पायलट और अशोक गहलौत ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी अ्भी से जुगाड़बाजी में सरकार बनाने में जुट गई है। लेकिन कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और जनादेश बीजेपी के ख़िलाफ है। वहीं, अशोक गहलोत ने साफ कह दिया है कि कांग्रेस को लीड मिलेगी औऱ जो भी निर्दलीय उम्मीदवार आना चाहता है वे आ सकता है।

उधर बीजेपी भी अंदरखाते सरकार बनाने में कोई क़सर नहीं छोड़ रही और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बैठक हो रही है। राजस्थान में चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आगामी 6 महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों का लोकसभा चुनावों पर ख़ासा अस़र पड़ सकता है।

मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर

मध्यप्रदेश में दोनों पार्टियों(कांग्रेस-बीजेपी) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। रुझानों के मुताबिक, बीजेपी फिलहाल 1 से 2 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, रुझानों में मिज़ोरम और तेलंगाना में तो बीजेपी-कांग्रेस का नामो-निशान मिटता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, कांग्रेस को यहां कुछ सीटें मिलती दिख रही है, लेकिन बीजेपी का ऑल-क्लीयर दिखाया जा रहा है। आख़िर में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लीड पर है और यहां तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बकायदा जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।

याद रहे कि अभी 5 राज्यों में मतगणना चल रही है औऱ मीडिया रिपोर्ट्स में आ रहे रुझानों पर ये सब चल रहा है। इसी बीच बताया जा रहा है कि मायावती ने पार्टी के जीते विधायकों को दिल्ली बुलाया है।