कुल्लू के बंजार उपमंडल के शिल्ह में अग्निकांड का मामला सामने आया है। जहां एक अढ़ाई मंजिला गौशाला जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार का 4 लाख से अधिक के नुस्सान का अनुमान लगाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि यह गौशाला शिल्ह गांव के वेद राम, भाग चंद, दुनी चंद, तावे राम, कमली राम, सौमी, नौमे राम, टेक राम का संयुक्त रूप से था। अब तक के आकलन के अनुसार इस आगजनी की घटना में करीब चार लाख का नुक्सान हुआ है। जिसमें 70 हजार के करीब ऊपरी मंजिला में खाद्य सामग्री और वर्तन भी रखे गए थे जो राख हो गए हैं।