Follow Us:

अमित शाह 23 को आएंगे हिमाचल, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

पी. चंद, शिमला |

शिमला संसदीय क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन 23 दिसंबर को सोलन में होने जा रहा है जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में अमित शाह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। पांच राज्यों में मिली हार के बाद हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में जीत दर्ज करना बीजेपी का मुख्य लक्ष्य रहेगा।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शिमला के चक्कर बीजेपी कार्यालय दीप कमल में बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। बैठक में सोलन में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को लेकर विशेष रूप से मंडी संसदीय क्षेत्र से 215 विस्तारक लगाए गए हैं जो सभी अपनी-अपनी मतदाता सूची का पन्ना लेकर सम्मेलन में आएंगे।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पांच राज्य के चुनावों में कांग्रेस जीत कर भी हारी है और बीजेपी हार कर भी जीती है। बीजेपी ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को कांटे की टक्कर दी है। बीजेपी आज भी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। कांग्रेस पार्टी केवल परिवार की पार्टी है जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कांग्रेस ने मतदाताओं को गुमराह करके वोट लिए हैं उनकी कथनी और करनी में फर्क है।

प्रदेश बीजेपी महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सोलन में होने वाला सम्मेलन एतिहासिक होने वाला है। बीजेपी बूथ स्तर का राजनीतिक संगठन है और पन्ना प्रमुख के माध्यम से हर बूथ पर बीजेपी सक्रिय कार्य करना प्रारंभ करेगी । कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है। जिस प्रकार से बीजेपी के कार्यकर्ता धरातल पर काम कर रहे हैं और मंडी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन अपने आप मे ही एतिहासिक और पूर्ण रूप से सफल रहा। इसी प्रकार से सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी सफल और एतिहासिक होगा।

शिमला संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं और जिस प्रकार से विधान सभा चुनावों में बीजेपी ने इस क्षेत्र में अच्छी बढ़त बनाई थी उसी ऊर्जा से हर कार्यक्रम के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता कार्य करते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बूथ तक पहुंचाएंगे । सम्मेलन को लेकर समीक्षा बैठक 20 दिसम्बर को होगी।