छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर पिछले दिनों से जारी सस्पेंस आखिरकार रविवार को खत्म हो गया। विधायक दल की बैठक में भूपेश बघेल को नया मुख्यमंत्री चुना गया है। पार्टी ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हो सकता है।
इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एंटी इन्कमबेंसी का जबर्दस्त फायदा उठाते हुए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर 15 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी को उखाड़ फेंका। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए विधायकों से पहले ही राहुल गांधी की बात हो चुकी थी।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों की बैठक में चर्चा के बाद दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी को उनकी राय बताई थी। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार थे। एक भूपेश बघेल और दूसरे राज्य के सबसे अमीर विधायक टीएस सिंहदेव। मगर कांग्रेस नेतृत्व ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाना ज्यादा बेहतर समझा।