Follow Us:

अपने ही अपार्टमेंट में मृत पाया गया भारतीय छात्र, आर्किटेक्ट फाइनल इयर का था स्टूडेंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दुबई में रहने वाला एक 22 साल का भारतीय छात्र और संगीतकार यहां अल गरहौड़ क्षेत्र में अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हिमांशु शर्मा को बुधवार को उसके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। वो दुबई में मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) में आर्किटेक्ट फाइनल इयर का छात्र था। वो एक स्थानीय बैंड में गिटार बजाता था और उसने 'स्लेव्स ऑफ कांस्पिरेसी' और 'नुटमेग' जैसे बैंडों में भी काम किया था।

दुबई टाइम्स को दिए बयान में एमएएचई के एक प्रवक्ता ने कहा, "पुलिस ने यूनिवर्सिटी को हिमांशु शर्मा की दुखद मौत की जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी में ये हमारे लिए काफी स्तब्ध करने वाला क्षण है। हम इस बारे में बाकी की जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं।"

शर्मा के एक दोस्त विनोद वर्मा ने कहा, "उसके पास एक संगीतकार और आर्किटेक्ट छात्र के रूप में जबरदस्त क्षमता और संभावनाएं थीं। इस समाचार को सुनकर मैं काफी दुखी हूं।" रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने शर्मा के शव को फोरेंसिक चिकित्सा विभाग भेज दिया है।