Follow Us:

देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल NCI में OPD शुरू, 2035 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

समाचार फर्स्ट |

देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट (एनसीआई) तैयार हो गया है। मंगलवार को यहां ट्रायल के तौर पर ओपीडी भी शुरू हो गई है। पहले दिन यहां चार मरीज पहुंचे। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में 2035 करोड़ रुपये की लागत से यह अस्पताल बनाया गया है। यह पिछले कई दशकों में भारत का सबसे बड़ा पब्लिक फंड से बना हॉस्पिटल प्रॉजेक्ट है।

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को इसे चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। पहले चरण के तहत इसमें मार्च 2019 तक डॉक्टर, नर्स, तकनीकी विशेषज्ञों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। फिलहाल ओपीडी और 710 बेड्स तैयार हैं। पहले चरण में 250 बेड उपलब्ध रहेंगे। बाद में इन्हें बढ़ा दिया जाएगा। करीब एक साल में यह पूरी तरह से संचालित हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, एनसीआई बनने से एम्स का काम बंट जाएगा। एनसीआई एम्स से करीब 50 किमी दूर है, लेकिन इस दूरी को पाटने में मरीज को आसानी हो, इसके लिए दोनों संस्थानों में सेवाओं का समन्वय जरूरी है। इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है।

अस्पताल की अध्यक्षता डॉ. जीके रथ करेंगे, जो एम्स के रोटरी कैंसर अस्पताल में चीफ ऑफ इंस्टीट्यूट हैं। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के लिए सीटी स्कैन और एक्स रे मशीन खरीदी जा चुकी हैं। एक लैब भी तैयार है, जो हर रोज 60,000 सैंपल टेस्ट सकेगी। यह पूरे देश में कैंसर केयर के लिए एक नोडल संस्थान के रूप में काम करेगा।