शिमला में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि राफेल डील रक्षा सौदा देश के रक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला है। यूपीए सरकार जो रॉफेल डील 525 करोड़ में कर रही थी वह अचानक बढ़कर अब 1670 करोड़ की कैसे हो गई? देश को इस डील में 41 हज़ार करोड़ का नुकासान हुआ। केन्द्र ने झूठ क्यों बोला?12 दिन की रिलायंस को 30 हज़ार करोड़ का काम क्यों दिया गया? 70 साल में विमानों का ठेका एचएएल को मिलता रहा जिसके पास रक्षा विमानों का लंबा अनुभव था उसको काम न देकर 12 दिन पहले बनी रिलायंस कंपनी को क्यों दिया गया।??…
मनप्रीत बादल ने कहा कि पीएम मोदी ने पेरिस में जाकर 26 विमान बिना सिंपल लेटर बिना गारंटी टेक्नोलॉजी के खरीद लिए जो कि 2022 में मिलेंगे। इसमें शेयर ख़रीद पर भी गड़बड़ी हुई है। कांग्रेस इस पर जॉइंट कमेटी का गठन कर जांच की मांग करती रही। मामला कोर्ट में चला गया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय है उसमें कहा गया कि कोर्ट के पास कोई पैमाना नहीं है। कोर्ट इसमें क्या फैसला दे सकता है। इसमें कोर्ट को भी गुमराह किया गया है। आज भी कांग्रेस मांग करती है इस मामले की जांच जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी करे।