Follow Us:

प्रदेश में 2 जनवरी से बदलेगा मौसम का रुख, बारिश- बर्फबारी की संभावना

डेस्क |

प्रदेश में काफी दिनों से मौसम साफ चल रहा है लेकिन बावजूद इसके ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग सिमला की तरफ से मिली ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में 30 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 2 जनवरी से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

गौरतलब है कि न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को केलांग में न्यूनतम तापमान 7.3, कल्पा में 3.0, मनाली में 2.8, सुंदरनगर में 0.9, भुंतर में 0.3, सोलन में 0.2 और शिमला में 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।