Follow Us:

हमीरपुर: महिला कर्मचारी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, शातिरों ने उड़ाए 6 लाख 80 हजार

कमल नाग |

हमीरपुर के नादौन थाना में 6 लाख 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नादौन क्षेत्र की सेरा पंचायत से संबंध रखने वाली एक  महिला कर्मचारी के खाते से 6 लाख 80 हजार रुपये किसी अन्य के खाते में ऑनलाइन डिपॉजिट हुए हैं।

बताया जा रहा है कि महिला को किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि वह बीएसएनल से बोल रहा है। उसने महिला को बताया कि आपका मोबाइल नंबर बंद होने जा रहा है इसलिए आप के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और जिसमें ओटीपी नंबर रहेगा तो वह ओटीपी नंबर आप किऐ गए नंबर पर मैसेज करें या बताएं।

महिला ने उस अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना ओटीपी नंबर बता दिया और जब वे 15 दिसंबर को एसबीआई नादौन में अपने सेविंग खाते से पैसे निकालने गई तो देखा कि उसके खाते से 1.80000 लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं। जब उसने अपने सेविंग खाते बारे बैंक अधिकारियों से जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि आपके खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर हुए हैं ।

यह सब जानकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने अपने दूसरे बैंक खाते जो की सेरा एसबीआई में था वहां पर जाकर अपनी एक एफडीआर जो कि दिसंबर माह के अंत में मिच्यूर होनी थी जब उसकी जानकारी ली तो वह एफडीआर भी ऑनलाइन किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी। यह सब जानकर महिला हैरान हो गई।

महिला ने इस सारी घटना का ब्यौरा अपने परिजनों को दिया और इसकी शिकायत पुलिस थाना में दी। वहीं इस संबंध में पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि महिला के कहने के मुताबिक शिकायत दर्ज कर ली कर ली गई है। पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला के खाते से करीब 6 लाख 80 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर हुए हैं जिसकी जानकारी बैंक अधिकारियों से ली जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।