Follow Us:

देवेगौड़ा ने रखी थी ‘बोगीबील’ पुल की आधारशिला, निमंत्रण न मिलने पर जताया दुख

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे रेल और सड़क मार्ग वाले बोगीबील पुल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 4.9 किलोमीटर लंबे ब्रिज बोगीबील का 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर उद्घाटन किया। बोगीबील पुल के उद्घाटन के मौके पर देश के 12वें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने निमंत्रित नहीं किए जाने पर दु:ख जाहिर किया है।

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर के लिए रेल लाइन, दिल्ली मेट्रो और बोगीबील रेल सडक़ पुल ऐसी परियोजनाएं हैं जिन्हें मैंने बतौर प्रधानमंत्री मंजूरी दी थी। मैंने प्रत्येक परियोजना के लिए 100-100 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था और इनकी आधारशिला रखी थी। लोगों ने आज इसे भुला दिया है।’

गौरतलब है कि देश के इस सबसे लंबे पुल की नींव पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने ही रखी थी। बोगीबील पुल को कुल 5900 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा डबल डेकर रेल और रोड ब्रिज का 25 दिसंबर को उद्घाटन किया था। इस मौके पर यूं तो कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं लेकिन इस खास अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को नहीं बुलाया गया जिसे लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है।