Follow Us:

धर्मशाला मंच से बोले मोदी, हिमाचल के विकास में अटल जी का विशेष योगदान

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

जन आभार रैली धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी को याद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की नींव में अटल जी बड़ा योगदान रहा है। हिमाचल और अटल जी में अटूट नाता रहा है। अटल जी के लिए हिमाचल दूसरा घर हुआ करता था। यहां उद्योगों की नींव उन्होंने रखी थी।

रेलवे पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि कालका-शिमला रेलवे को लोग निहारना चाहते थे, जिसके लिए उसे बेहतर किया गया। अब उसे ट्रेन के अंदर से निहारा जा सकता है। उनका सपना था कि हवाई चप्पल वाला हवाई सफ़र करे, जिसे केंद्र से लेकर हिमाचल में स्थापित किया गया। ट्रांसपोर्ट और टूरिज़्म से प्रदेश के बल मिलेगा और केंद्र तथा प्रदेश सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही हैं।

मोदी का live भाषण…

  • – 2013 में विदेशी टूरिस्ट की संख्या 17 लाख थी, आज टूरिस्ट की संख्या 1 करोड़ से अधिक हुई
  • – जो फिल्म आज यहां दिखाई गई उससे साफ है कि सरकार बेहतरीन काम कर रही है
  • – 'पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी' कभी काम नहीं आती इस कहावत को गलत कर दिया है। आज पहाड़ का पानी भी पहाड़ के काम आ रहा है और पहाड़ की जवानी भी आज हिमाचल के काम आ रही है
  • – हिमाचल का भाग्य मजबूत है
  • – मोदी को आई विध्वा की याद
  • – बस पलटने पर मोदी ने जताया दुख
  • – कहा- जयराम ठाकुर खुद देख रहे हैं औऱ हर संभव मदद दी जाएगी
  • – लाहौल के आलू बहुत शानदार
  • – सेब के किसानों को मिलेगा लाभ
  • हिमाचल को मिली डबल इंजन की सरकार
  • हिमाचल बन सकता है ऑर्गेनिक स्टेट
  • होम स्टे का हिमाचल में हो रहा बेहतर काम
  • कांग्रेस की करनी और कथनी पर होता है दुख
  • कांग्रेस की आदत है लोगों से झूठ बोलना