Follow Us:

कुल्लू: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 किलो चरस सहित तस्कर गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू में पुलिस का नशा तस्करों के  खिलाफ अभियान लगातार जारी है। मणिकर्ण पुलिस ने जय नाला के पास नाकाबंदी के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 6 किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण पुलिस ने जय नाला के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान नेपाली मूल के व्यक्ति के  बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 6 किलो चरस बरामद हुई।

पुलिस ने नेपाली मूल के व्यक्ति विनोद कुमार (35) को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि कुल्लू पुलिस लगातार चरस तस्करों पर कार्रवाई अमल ला रही है और न्यू ईयर के जश्न के लिए चरस तस्कर चरस की खेप बाजार में निकालते हैं। जिससे लाखों रूपयों का काला कारोबार करते हैं।

पुलिस ने जय नाला के समीप नेपाली मूल के व्यक्ति विनोद कुमार के कब्जे से 6 किलो चरस बरामद की है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में चरस तस्कर से यह पता लगा रही है।