Follow Us:

मां बनी हैवान, अंधविश्वास के चक्कर में ले ली नवजात की जान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मध्य प्रदेश के खंडवा में आदिवासी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में यहां अंधविश्वास के चक्कर में एक मां ने अपनी नवजात बेटी की उंगलियां काट दी। इसके बाद इंफेक्शन होने से नवजात ने 6 घंटे में ही दम तोड़ दिया। इस घटना की खबर जब स्वास्थ्य अधिकारियों को लगी तो होश उड़ गए। तत्काल बीएमओ ने महिला के घर पहुंचकर पंचनामा किया और जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया।

दरअसल, सुंदरदेव गांव के रहने वाले रामदेव की पत्नी ने शनिवार रात एक बेटी को जन्म दिया था। नवजात बेटी के हाथ व पैरों में छह-छह अंगुलियां थी। यह देख उसकी मां को किसी ने अशुभ होने का अंदेशा दिया। अंधविश्वास में डूबी मां इस कदर घबरा गई कि उसने फसल काटने में काम आने वाला हंसिया निकाला और बच्ची की एक-एक अंगुली ही काट दी।

इस घटना को 6 घंटे ही बीते थे कि बच्ची के घावों पर इंफेक्शन हो गया। सोमवार को बच्ची ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर गांव में आग की तरह फैली और स्वास्थ्य प्रशासन तक जा पहुंची। खबर लगते ही बीएमओ हरकत में आ गए। फिर गांव सुंदरदेव पहुंचकर रामदेव की पत्नी से बीएमओ ने बात की तो उसने छठी अंगुली को अशुभ बताते हुए काटना स्वीकार किया। बीएमओ ने घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता व सहयोगिनी को नोटिस जारी कर दिए।

बताया जा रहा है कि खालवा ब्लाक के जिस गांव में यह घटना हुई वह इलाका आदिवासी है। यहां लोग जंगल में बसे हैं। वहां तक प्रशासन को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वो प्रसव की घटना होने पर जननी एक्सप्रेस या 108 को सूचना नहीं दे पाते। वहीं, आदिवासी अंधविश्वास के कारण भी अस्पताल में प्रसव कराने से कतराते हैं।