Follow Us:

भांग की खेती को लीगल करने के लिए लड़ रहा हूं कानूनी लड़ाई: सुंदर सिंह

पी. चंद, शिमला |

कुल्लू के कांग्रेसी विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भांग की खेती को लीगल करने के अपने ब्यान पर आज भी कायम है। उनका कहना है कि भांग की खेती को सरकार लीगल करे इसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जब उत्तराखंड में इसको लेकर कानून है और चीन जैसे देश इसका उपयोग कर देश की आर्थिकी बढ़ा रहे हैं तो फिर हिमाचल में इसके खिलाफ कानून क्यों ? भांग से नशे वाले पदार्थ को निकालकर उसका इस्तेमाल दवाईयों और जीन की पेंट तक बनाने में किया जा सकता है।

गौरतलब है कि धर्मशाला के तपोवन में हुए शीतकालीन सत्र में भी भांग की खेती को लीगल करने मु्द्दा उठाया गया था। विधायक सुंदर सिंह ने भांग की खेती को लीगल करने की मांग उठाई थी। भांग की खेती को दवाई के रूप में इस्तेमाल करने की भी मांग रखी गई, जिसपर कुछ कड़े कदम भी उठाए जाएंगे। इसके तहत नशे के सौदागर पकड़ में लिए जाएंगे, यदि इसकी ग़लत इस्तेमाल किया जाता है तो।