Follow Us:

कुल्लू: CM जयराम ठाकुर ने किया विंटर कार्निवाल का आगाज

गौरव, कुल्लू |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री अनाडेल से बुधवार सुबह हैलीकॉप्टर के माध्यम से मनाली के सासे में उतरे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से मनाली पहुंचे और हिडिम्बा माता मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर सबसे पहले पूजा अर्चना की और उसके बाद देश भर से आए हुए सांस्कृतिक दलों की झांकियों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

यह झांकी अपने अपने राज्यों और क्षेत्रों की परंपरागत वेषभूषा में सज धज कर मनाली माल रोड़ तक पहुंची। जिसमें दर्जनों सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मनु रंगशाला में पहुंचकर इस उत्सव में पहुंचे लोगों को संबोधित किया और विंटर कार्निवाल की शुभकामनाएं दी।

गौर रहे कि पर्यटन नगरी मनाली में सर्दियों के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाता है। जिसमें मुख्य आकर्षण शरद सुंदरी का चयन होता है। लिहाजा, 2 से 7 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में जहां सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी वहीं शरद सुंदरियों के बीच ताज को पाने की प्रतिस्पर्धा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।