Follow Us:

जयराम सरकार ने IPS अधिकारी संजय कुंडू को सौंपी एक और जिम्मेदारी

समाचार फर्स्ट |

नये साल के पहले ही दिन प्रदेश सरकार ने वर्ष 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी है और इसी के साथ नौ अफसरों को प्रमोशन और वित्तीय लाभ का तोहफा भी दिया है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय -कुंडू सीएम कार्यालय में जयराम ठाकुर के अतिरिक्त प्रधान सचिव सहित प्रधान सचिव (विजिलेंस)का कार्यभार संभाल रहे है, लेकिन अब वो नई दिल्ली में हिमाचल के प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर का दायित्व भी संभालेंगें।

बता दें कि 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू सीनियर आईएएस अफसर अनिल खाची को इस पदभार से मुक्त करेंगे। संजय कुंडू के पास राज्य सरकार में क्वालिटी कंट्रोल सैल के मुखिया का कार्यभार भी है। साल के पहले ही दिन राज्य सरकार ने कुल 9 प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन के साथ-साथ वित्तीय लाभ का तोहफा भी दिया है। इनमें प्रतिनियुक्ति पर गए 2 आईएएस अधिकारी भी शामिल है।

राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारी विकास शुक्ला के तबादला आदेश में भी संशोधन किया गया है। प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार आईएएस अफसरों विकास लाबरू और बीसी बडालिया को सुपर टाइम स्केल का लाभ दिया गया है। डॉ। एसएस गुलेरिया और हंसराज शर्मा को सेलेक्शन ग्रेड-लेवल 13 का लाभ प्रदान किया गया है। इसी तरह आईएएस अफसरों अपूर्व देवगन, मुकेश रीपासवाल और प्रियंका वर्मा को सीनियर टाइम स्केल-लेवल 11 का लाभ दिया गया है।

आईएएस प्रियतु मंडल और तमिलनाडु में सेवाएं दे रही हिमाचल प्रदेश कॉडर की आईएएस अधिकारी एम। सुधा देवी को प्रफोर्मा प्रमोशन दी गई है।  इन सभी को उच्च वेतनमान का लाभ मिलेगा।

वहीं, एचएएस अधिकारी विकास शुक्ला, जिनको गत 20 दिसंबर यानी दिसंबर 2018 को एसडीएम बैजनाथ से सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू के पद पर तब्दील किया गया था, उनके तबादला आदेशों में भी संशोधन किया गया है।  अब संशोधित तबादला आदेशों के अनुसार विकास शुक्ला अर्की के एसडीएम होंगे