Follow Us:

अब BPL ही नहीं, 10 हज़ार से कम फैमिली इनकम वाले सभी परिवारों को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन

|

गरीबी रेखा से नीचे रहने वाला कोई भी परिवार अब रसोई गैस कनेक्शन के बगैर नहीं होगा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के वरिष्ठ प्रबंधक रजत घरसंगी ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का दायरा बढ़ा दिया है और साल 2020 तक शत-प्रतिशत गरीब परिवारों को रसोई गैस मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने बताया कि अब इस योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले इस योजना के तहत सिर्फ बीपीएल, अनुसूचित जाति और अंत्योदय परिवारों को ही गैस कनेक्शन दिए जा रहे थे। अब गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक परिवार को ये कनेक्शन दिए जाएंगे।

रजत घरसंगी ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000 रुपये से कम होनी चाहिए। उन्होंने पात्र लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।