Follow Us:

वैगनआर का नया वर्ज़न 23 जनवरी को होगा लॉन्च, जाने खूबियां

डेस्क |

23 जनवरी को मारुति सुजुकी अपनी वैगनआर कार नया वर्जन ल़़ॉन्च करने जा रही है। इस वर्जन कार के शौकीन बेसब्री से नई वैगन आर का इंतजार कर रहे हैं। आप कार की पुरानी और नई दोनों तस्वीर की तुलना कर अंतर देख सकते हैं। कार में नई हेडलाइट और नया फ्रंट वैगनआर के फेस को नया रूप देते हैं। वैगनआर लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में पुरानी वैगनआर से लंबी है।

कार में आपको फॉग लैम्प मिलेगा। इसके साथ ही सेंटर कंसोल में आपको 7.0 इंच का होम स्क्रीन मिलेगा। कार में HVAC सिस्टम टचस्क्रीन के नीचे मिल सकता है। नई वैगनआर में 1.0 लीटर के साथ भी स्विफ्ट और इग्निस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई वैगनआर में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर मिलेगा।

वैगनआर का हर्टेक प्लेटफॉर्म पर विकसित होने के कारण कार का वज़न पुरानी कार के मुकाबले लगभग 50 से 65 किलोग्राम कम हो गया है। वैगनआर के टायर साइज में भी बदलाव किए गए हैं। इसका टायर साइज 155/80 R13 हैं।  कार की कीमत 4.5 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए के बीच होगी।