शिमला के रामपुर में नेशनल हाईवे किनारे पछाड़ खड्ड में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ था। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि जानवरों ने इसे नोच डाला हो जिस कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। रामपुर पुलिस की टीम ने शव को कब्ज़े में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने खड्ड में क्षत-विक्षत हालत में एक शव पड़ा देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उक्त व्यक्ति की कई दिन पहले मौत हो चुकि है। रामपुर के डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेकर जांच अमल में लाई जा रही है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।