जिला चंबा के सलूणी में शराब पीने के बाद दो व्यक्तियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विकास खंड सलूणी के तहत आने वाले क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो व्यक्तियों के बीच शुरू हुआ झगड़ा एक की मौत पर खत्म हुआ।
मारपीट के दौरान आपसी छीनाझपटी में एक व्यक्ति करीब 500 मीटर गहरे खलु नाले में जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।