Follow Us:

प्रदेश में एक बार फिर से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड

पी. चंद, शिमला |

राजधानी शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से ताजा बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात से शिमला में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। सुबह से एक बार फिर से तेज बारिश औऱ बर्फबारी होनी शुरू हो गई है जिससे पूरा शिमला बर्फ की सफेद चादर से लग गया है।

हालांकि ताजा बर्फबारी जहां किसानों के लिए सौगात है। वहीं, शिमला और अन्य पर्यटक स्थलों में घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे भी ताजा बर्फबारी देख कर खिल उठे हैं। हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले जिलों लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है।

जानकारी के अनुसार शिमला जिला के कुफरी, नारकंडा और खड़ा पत्थर में भी भारी बर्फ़बारी हो रही है। जिसने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बर्फबारी के कारण प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।