प्रदेश में हुई बारिश- बर्फबारी से जहां एक तरफ किसानों और बागवानों को राहत मिली है वहीं आम जीवन अस्त-वयस्त हो गया है। प्रदेश में हुए हिमपात से जहां बिजली आपूर्ति ठप हो गई है वहीं कई जगहों में पानी भी जम गया है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मलाणा के एक बुजुर्ग ने बर्फबारी के कारण आ रही परेशानियों को सोशल मीडिया पर सांझा किया है।
मलाणा के बुजुर्ग मोती राम का कहना है कि बर्फबारी से जीवन अस्त वयस्त हो गया है। मलाणा गांव में 3 फुट से ज्यादा हिमपात होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, पानी जम गया है। गांव की दो हजार के करीब आबादी भी घरों में दुबकने को मजबूर हो गई है। साथ ही यहां पशुओं को चारा भी उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया है। वहीं, अब मलाणा के लिए यातायात सुविधा भी ठप हो गई है।
बताया जा रहा है कि घरों की छत्तों पर बर्फ ज्यादा पड़ने पर लोगों को भरकम ठंड के बीच बर्फ को हटाना पड़ रहा है।