Follow Us:

मेघालय: घटना के 45 दिन बाद खदान से निकाला दूसरा शव, 13 अभी लापता

समाचार फर्स्ट |

मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स स्थित अवैध कोयला खदान से नौसेना ने घटना के 45 दिन बाद सूसरा शव निकाल लिया है। रेस्कयू की टीम को यह शव खदान में 280 फीट की गहराई पर मिला है। अभी भी 13 मजदूरों के शव लापता हैं। इससे पहले 24 जनवरी को भी एक मजदू का शव खदान से बाहर निकाला गया था।

रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने कहा कि अंडरवॉटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल के जरिए शव को पानी की सतह पर लाया गया। शनिवार सुबह 3 बजे दूसरा शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालात में बाहर निकाल गया।

गौरतलब है कि इस अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर को 20 मजदूर खदान में घुसे थे। इस दौरान एक मजदूर ने गलती से दीवार पर हथौड़ा मार दिया, जिसके कारण पास में बहने वाली नदी का पानी खदान में घुसने लगा। इस बीच 5 मजदूर खदान से बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन 15 मजदूर बाहर नहीं निकल सके।