Follow Us:

कुल्लू: मनाली के बाहंग में लकड़ी के 4 खोखे जलकर राख, 4 परिवार के दर्जनों सदस्य बेघर

गौरव, कुल्लू |

मनाली उपमंडल के बाहंग गांव में एक लकड़ी के खोखे में अचानक आग लगने से 4 परिवार के दर्जनों सदस्य इस सर्दी के मौसम में वेघर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बाहंग गांव में लकड़ी के 4 खोखे में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी का मौहल पैदा हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी और अग्निशमन विभाग कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग को पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में लाखों रूपये के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को हरंसभव फौरी राहत दी गई है।

एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि अचानक आग लगने से 4 लकड़ी के खोखे राख हुए हैं। जिसमें नेपाली मूल के व्यक्ति के एक परिवार के 4 लोग बेघर हुए हैं और प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को राशन और जरूरत के कुछ दिनों लिए रहने का इंतजाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के कारणों की स्पष्ट नहीं हो पाया है और प्रारंभिक दृष्टि शॉट सर्किट अंदेशा लगाया जा रहा है।