शिमला में बढ़ती बर्फबारी के चलते डीसी अमित कश्यप ने व्यवस्थित यातायात के लिए आदेश जारी किये हैं। इन आदेशों के अनुसार सुबह 9 बजे से पहले कोई भी बसें ढली से कुफ़री की ओर नहीं जाएंगी और ऊपरी शिमला क्षेत्र से भी कोई बस सुबह 9 बजे से पहले नहीं आएगी। आदेशों के अनुसार, शाम को ठियोग और ऊपरी शिमला क्षेत्र से शिमला की ओर आने वाली बसों को 4:30 बजे से पहले ठियोग क्रॉस करना होगा।
शिमला से ठियोग और ऊपरी शिमला क्षेत्र की ओर जाने वाली बसों को भी ठियोग सायं 5 बजे से पूर्व क्रॉस करना होगा। यह पाया गया है कि कुफरी की ओर पर्यटक भारी तादाद में जा रहे हैं और वह बर्फबारी से प्रभावित सड़क पर वाहन चलाने में उतने निपुण नहीं होते हैं। इसके कारण यातायात बाधित होता है और सड़क के किनारे अव्यवस्थित पार्किंग की जाती है।
इसलिए कुफरी की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहन या पर्यटकों को ले जाने वाले वाहन को सुबह 9 बजे से पूर्व ढली से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कुफरी की ओर से पर्यटकों के वाहनों को सायं 3: 30 बजे तक शिमला की ओर वापस आना होगा। यह आदेश भी दिये गये हैं कि ऊपरी शिमला क्षेत्र से शिमला की ओर आने वाले वाहनों को पुरानी कुफरी सड़क से वाया कुफरी बाजार होते हुए और शिमला से कुफरी की ओर जाने वाले वाहनों को नये कुफरी बाई पास रोड़ से जाना होगा।
जिला दंडाधिकारी ने हिमाचल पथ परिवहन निगम और सभी निजी बस ऑपरेटरों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं। यह आदेश आगामी सात दिनों तक लागू रहेंगे।