Follow Us:

BJP युवा मोर्चा जिला सचिव का इस्तीफा, अनदेखी का लगाया आरोप

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर बीजेपी युवा मोर्चा में एक बार फिर खलबली मच गई है। बीजेपी की युवा मोर्चा जिला सचिव कनिष्का चोपड़ा ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय वीर को इस्तीफा लिखकर भेजा है। चोपड़ा ने कहा कि पार्टी में लगातार कार्यक्रमों के दौरान हो रही अनदेखी के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी का युवा मोर्चा कुछ लोगों के बीच में ही सीमित होकर रह गया है तो ऐसे में पदों पर बैठे रहने का कोई मतलब नहीं होता इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं।

चोपड़ा ने बताया कि वह पिछले 3 साल से संगठन के साथ जुड़ी हुई थी लेकिन संगठन के बहुत से कार्यक्रम जिला स्तर पर ऐसे भी रहे जिनकी जानकारी तक उन्हें समय पर नहीं दी गई। अब जब पार्टी चुनाव में जा रही है तो मेरा मानना है कि किसी दूसरे व्यक्ति को जो सक्रियता से अपनी भूमिका निभा सके उसे पार्टी को मौका देना चाहिए। अगर हम लोग पार्टी में काम नहीं कर पा रहे हैं तो हमें अपने पदों को छोड़ देना चाहिए।

गौरतलब है कि एक महीना पहले हमीरपुर बीजेपी के पूर्व जिला सचिव कपिल वर्मा ने भी जिला सचिव पद से इस्तीफा दिया था। उस समय उन्होंने भी पार्टी के उपर अनदेखी के आरोप लगाए थे। कनिष्का के इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि जो भी आरोप मैंने उस समय लगाए थे वह आरोप कनिष्का चोपड़ा के इस्तीफे के बाद पुख्ता हो गए हैं।

सूत्रों की माने तो बीजेपी के किसी व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर यह लड़ाई शुरू हुई थी जो कि भाजयुमो जिला सचिव के इस्तीफे के साथ खत्म हुई है। युवा मोर्चा के दूसरे इस्तीफे के बाद अब पार्टी के भीतर भी सियासत गरमा गई है। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मोर्चा के दो सचिवों के इस्तीफे अपने आप में ही चर्चा का विषय बने हुए हैं।