Follow Us:

बेंगलुरू: बिजनेस टू गवर्नमेंट मीटिंग का सिलसिला जारी, देश की नामी कंपनियां दिखा रही रुचि

पी.चंद |

बेंगलुरू में बिजनेस टू गवर्नमेंट मीटिंग का सिलसिला जारी है। मीटिंग में तमाम बड़े औद्योगिक घरानों ने हिमाचल में निवेश करने और अपने निवेश को बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने उद्योगपतियों को इज ऑफ डूइंग बिजनस का भरोसा दिया है।

हिमाचल में निवेश करने के लिए निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देश की नामी कंपनियां रोड शो में शिरकत कर रहीं हैं। टीवीएस कंपनी के सीईओ के एन राधा कृष्णन, टोयोटा किर्लोस्कर कंपनी के एमडी केजी मोहन कुमार और विप्रो कंपनी के सीएफओ राघवेंद्र स्वामीनाथन ने सीएम जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री से मुलाकात की।

हिमाचल में निवेश करने के लिए डेल कंपनी ने भी अपनी रूचि दिखाई है। डेल कंपनी के ग्रुप डायरेक्टर अहमद ने भी सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात ही है। इस दौरान उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल में अपनी निवेश योजना के बारे में चर्चा की।