Follow Us:

शिमला में कांग्रेस टिकटार्थियों की लंबी लाइन, मंडी से आए केवल 2 आवेदन

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के लिए टिकटार्थियों को लाइन बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक नेता अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। इसी कड़ी में अभी तक शिमला में सबसे अधिक टिकटार्थियों की लाइन लगी है, जबकि विधानसभा चुनावों में जिस जिले से कांग्रेस का स्कोर जीरो रहा वहां से केवल अभी तक 2 ही आवेदन आए हैं। मंडी से अभी तक केवल बुद्धि सिंह ठाकुर और विद्या नेगी ने ही आवेदन किया है।

शिमला संसदीय से इन नेताओं ने ठोकी ताल…

जीआर मुसाफिर, सोहन लाल, अमित नंदा, सुरेंद्र गर्ग, गुरदयाल सिंह परमार, बोध राम, देवेंदर सिंह भाटिया, सत्या गुप्ता, अश्वनी कुमार, ओम प्रकाश, विनोद कुमार

हमीरपुर संसदीय से ये है लिस्ट-

अभिषेक राणा, अनिता वर्मा, बंबर ठाकुर, अमरिक सिंह, सुभाष चंद, गणेश दत्त, विधी चंद लगवाल

कांगड़ा से आए ये आवेदन-

करन सिंह पठानिया, राजेश शर्मा, जगदीश सिपहिया, चंदर कुमार, ठाकुर सिंह भरमौरी