Follow Us:

शिक्षा मंत्री के ‘बाप’ शब्द बोलने पर सदन में हंगामा, स्पीकर ने कार्यवाही से हटाया

पी. चंद |

विधानसभा बजट सत्र में लंच ब्रेक के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन ने 'बाप' शब्द को कार्यवाही से हटाने की मांग की। इस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 'ओ ह्यूम' का ज़िक्र करते हुए उनको कांग्रेस का 'बाप' कह डाला। हालांकि भारद्वाज ने बाद में अपने शब्द की सफ़ाई भी दी, लेकिन विपक्ष ने एक न मानी और सदन में हंगामा करने लगा।

आख़िर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इस अमर्यादित करार दिया और इसे कार्यवाही से हटाने पर बल दिया। इसके बाद विधानसभा अध्य़क्ष राजीव बिंदल ने इसे स्वीकार किया कि ये शब्द अमर्यादित है, इसलिये इसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाता है। अध्यक्ष के इस फैसले के बाद विपक्ष शांत हुआ और कार्यवाही कंटिन्यू चली।

वहीं, सुरेश भारद्वाज जब से शिक्षा मंत्री बने हैं तब से विवादों की चर्चा में हैं। फिर चाहे वे सदन के अंदर हों या बाहर, उनका गुस्सा आजकल सुर्खियां बटौर रहा है।