Follow Us:

सरकारी स्कूलों में वर्दी न मिलने पर शिक्षा मंत्री को देनी पड़ी सफ़ाई

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट वर्दी न देने पर शिक्षा मंत्री को गुरुवार को सदन में सफ़ाई देनी पड़ी। शिक्षा मंत्री ने माना कि समय पर छात्रों को वर्दी न दे पाना उनकी ग़लती है। लेकिन, साथ ही उन्होंने अपनी सफ़ाई में ये भी कहा कि अच्छी वर्दी छात्रों को दी जाए इसके लिए विभाग गंभीर है।

इसी बीच विपक्ष की ओर से बीच-बीच में शिक्षा मंत्री की सफ़ाई पर आपत्ति भी उठती रही। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी वर्दी की बात पर शिक्षा मंत्री को सफ़ाई देने पड़ी।