प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के अभियान में अपना परस्पर सहयोग देते हुए कौटिल्य कोचिंग क्लासेस हमीरपुर ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा जिला हमिरपुर में सेनेटरी पैड्स वेस्ट डिस्पोजल मशीन भेंट की। स्वच्छता का मतलब गंदगी एवं कूड़े करकट को सही एवं उचित तरीके से ठिकाने लगाना भी होता है।
आज की आधुनिक दौर में अभी भी कुछ सामाजिक मान्यताएं महिलाओं को असहज महसूस करवाती है । सेनेटरी पैड का प्रयोग एवं बाद में इसका उचित तरीके से डिस्पोजल इसी कड़ी में आता है। इसी विषय पर सिने जगत में कई फिल्में भी बनाई है जिन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।
सरकार भी विभिन्न विभिन्न प्रचार मंचों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। कौटिल्य कोचिंग क्लासेस की संस्थापक शिवानी शर्मा कहती हैं कज महिला होने के नाते उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ करने की गरज से सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा जिला हमीरपुर में सैनिटरी पैड वेस्ट डिस्पोजल मशीन भेंट की। उन्होंने कहा सामाजिक कार्यों में प्राइवेट संस्थाओं की भागीदारी सराहनीय है एवं एक हमने भी इनरव्हील हमीरपुर के सहयोगसे किया।