बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों के टिकट की घोषणा कर दी है और सबसे बड़ी चर्चा वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के टिकट को लेकर है। समाचार फर्स्ट ने वकयाद इसके लेकर बड़ी खबर लगाई थी कि आडवाणी ,जोशी और शांता का टिकट कट सकता है और अब इस खबर पर मोहर लगती नज़र आ रही है। हिमाचल में भी इस टिकट आवंटन से एक तरह से उम्मीवारों की हवाई उड़ी हुई है।
सूत्रों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में पूर्व सैनिकों को लेकर बीजेपी गंभीर है और इसको भुनाने का पूरा प्रयास करने का मन पार्टी ने बनाया हुआ है । इसलिए एक बार फिर मंडी लोकसभा पर निगाहें टिक चुकी हैं और ब्रिगेडियर खुशहाल को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक को ध्यान में रखकर ही बीजेपी ये निर्णय ले सकती है। वहीं इसी के साथ आज दिल्ली में चुनाव कमेटी के साथ जयराम ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल, सतपाल सत्ती और शांता कुमार की देर शाम को बैठक होगी। जिसमें फाइनल मोहर लग सकती है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी शांता कुमार का विकल्प कांगड़ा में ढूंढ चुकी है और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पर भी यहां से दांव खेला जा सकता है या फिर कद्दावर चेहरा देगी । इस तरह से हिमाचल में भी बीजेपी का टिकट आवंटन कुछ नेताओं को भारी पड़ने जा रहा है इसकी पूरी संभावना है।