प्रदेश विश्व विद्यालय में रविवार को हुई छात्र गुटों में खूनी झड़प के बाद दूसरे दिन भी विश्व विद्यालय में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है।परिसर में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एबीवीपी ने आज सुबह बीते रोज हुई घटना में संलिप्त छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विश्व विद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार का घेराव किया और परिसर के गेट के पास ही वीसी की गाड़ी को रोक लिया।
कुलपति ने एबीवीपी के छात्रों को दोषी छात्रों के खिलाफ तीन दिन में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्र थोड़ा शांत हुए लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं, एसएफआई ने भी विश्वविद्यालय के गेट के पास प्रदर्शन किया और बीते कल हुई झड़प के लिए एबीवीपी को दोषी ठहराया।विश्व विद्यालय होस्टल में आज सुबह भी छात्र गुटों ने काफी तोड़फोड़ की जिससे आम छात्रों में भय का माहौल है।