हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं की एक महिला जो शिक्षक के पद पर तैनात थी हल्का बुखार होने के कारण भोटा वलद्वाडा व निजी डॉक्टरो से इलाज करवा रही थी।
शुरूआत में महिला को बीमारी को हलके में लेती रही। लेकिन हालात में सुधार न होने के कारण महिला को चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया था। वहीं इलाज के दौरान महिला की मौत मृत्यु गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी परविंदर सिंह ने महिला के स्वाईन फ्लू के कारण मौत की पुष्टि की है।