Follow Us:

नोटबंदी पर विपक्ष ने BJP को घेरा, वीडियो जारी कर लगाए कई आरोप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नोटबंदी पर विपक्षी पार्टियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष ने कहा कि नोटबंदी से बीजेपी को फायदा हुआ है। नोटबंदी की वजह से देश बहुत पीछे चला गया, करोड़ों लोग बेरोज़गार हो गए। कांग्रेस ने कहा कि चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है। चौकीदार ने आम आदमी की जेब से पैसा छीना है। साथ ही कांग्रेस ने यह भी कहा कि नोटबंदी के बाद नोट बदलने में बैंको की भी मिलीभगत थी।

कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी में गरीबों को लूटा गया। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया कि 5 करोड़ के 500 के नोट आए और 3 करोड़ के 2000 के नोट दे दिए गए, ये सभी 31 दिसंबर के बाद हुआ है। कांग्रेस के मुताबिक 31 मिनट के इस स्टिंग को गुजरात में किया गया है।