Follow Us:

फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी पर बोला हमला, अनुच्छेद 370, 35A से छेड़छाड़ पर दी चुनौती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अपनी पार्टी के लिए चुनाव मैदान तैयार करते हुए, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को मोदी सरकार को संविधान के अनुच्छेदों 370 और 35 ए को ‘छूकर दिखाने’ की चुनौती दी। इन अनुच्छेदों से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है। गांदरबल शहर में नेशनल कांफ्रेंस के समर्थकों को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जिस समय वे अनुच्छेद 370 और 35 ए से छेड़छाड़ करेंगे, भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर का विलय समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये अनुच्छेद अस्थायी हैं, तो जम्मू एवं कश्मीर और भारत का विलय भी अस्थायी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि मोदी ही एकमात्र व्यक्ति नहीं हैं जो देश चला सकते हैं। वह एक अभिनेता हैं। मैंने अब तक उनके जैसा अभिनेता नहीं देखा। उन्होंने कहा बीजेपी नेता अमित शाह और अरुण जेटली ने कहा है कि वे अनुच्छेद 35ए और 370 समाप्त कर देंगे, उन्हें ऐसा करने दीजिए। हम देखेंगे कि वे ऐसा कैसे करते हैं।