Follow Us:

HPU खूनी संघर्ष मामला: कोर्ट ने SFI के गिरफ्तार छात्रों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुछ दिन पहले हुए खूनी संघर्ष मामले में गिरफ्तार SFI के 8 छात्रों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आरोपी छात्रों को 16 अप्रैल तक जुडिशियल रिमांड पर कैंथू भेजा गया है। जबकि बेल रिप्लाई के लिए  6 अप्रैल का समय दिया गया है। बता दें की इससे पहले कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इनकी एन्ट्री स्पैक्ट्री वेल रद्द कर दी थी।  छात्रों के नाम निम्न प्रकार से है….जिवन ठाकुर, पंकज ,विकास मैहता, रौकी, नरेन्द्र, कर्ण,रोहित, विकास राणा।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी के बीच हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए थे। खूनी संघर्ष का यह मामला विश्वविद्यालय के गेट के पास सामने आया था। गेट के पास पोस्टर लगाने को लेकर पहले तो दोनों छात्र गुटों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी जिसके बाद मामले ने एकाएक तूल पकड़ लिया था और छात्रगुट आपस में भीड़ गए थे।