कांगड़ा के अंतर्गत पड़ते डमटाल थाना के संघेड़ रेलवे पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान रिंकू पुत्र बचन सिंह गांव गोलवा तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है। मौत के कारणों के अभी पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए हेड कॉन्स्टेबल दविंद्र सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा डमटाल में रेलवे पुल के नीचे व्यक्ति के शव होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक नशे का आदी था और काफी समय से यहां घूमता रहता था। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिंकू की मौत नशे के कारण हुई है। पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।