प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला ऊना में कुल 512 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र में इस बार 4 मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला में स्थापित कुल मतदान केंद्रों में से 54 संवेदनशील और 112 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। विधानसभा क्षेत्र बार देखें तो 41-चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में कुल 102 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें से 8 संवेदनशील और 17 अतिसंवेदनशील, 42-गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कुल 91 मतदान केंद्रों में से 11 संवेदनशील और 32 अतिसंवेदनशील हैं, जबकि 43-हरोली विधानसभा क्षेत्र में कुल 106 मतदान केंद्रों में से 9 संवेदनशील और 22 अतिसंवेदनशील श्रेणी में है।
इसी तरह जहां 44-ऊना विस क्षेत्र में कुल 97 मतदान केंद्रों में से 17 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील श्रेणी में है जबकि 45-कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 116 मतदान केंद्रों में से 9 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं।
डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से तैनात होने वाले कर्मियों की रैंडमाइजेशन कर दी गई है और 11 अप्रैल को पहली चुनावी रिहर्सल रखी गई है। जिसमें कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट सहित तमाम चुनावी प्रक्रिया की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।